गुरुवार, 11 अगस्त 2011

जितेन्द्र कुमार जौली के दोहे


दोहे

-जितेन्द्र कुमार जौली
बेकारी के दौर में, पढ़ा-लिखा पछताय।
अब तो अनपढ़ आदमी, इन्टरनेट चलाय॥

जो अच्छा इंसान है, आता सबके काम।
वो ही मेरा कृष्ण है, वो ही मेरा राम॥

हिंसा करनी छोड़ दे, कर तू सबसे प्यार।
बातों से है जो मरे, लात उसे मत मार॥

तुम अपने माँ-बाप का, करो सदा सम्मान।
इनमें ही बसते सदा, दुनिया के भगवान॥
-जितेन्द्र कुमार जौली
www.jollyindia.webs.com
 Jitendra Kumar Jolly




यह पृष्ठ देखा गया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें