बुधवार, 4 जनवरी 2012

डॉ0 ओम आचार्य

परिचय-डॉ0 ओम आचार्य
नाम : ओम प्रकाश शर्मा
जन्मतिथि : 15 जनवरी, 1943
जन्म स्थान : मौजपुर, दिल्ली
पिता का नाम : स्व0 श्री कृष्णचन्द्र अग्निहोत्री
माता का नाम : स्व0 श्रीमती कृष्णा देवी
पत्नी : श्रीमती शारदा देवी
शिक्षा : एम0ए0 चतुष्टय, एम0कॉम0, शास्त्री, आचार्य, विद्यावाचस्पति, साहित्य रत्न, बी0ए0एम0एस0, एम0डी (ए0एम0), एम0डी0 (ई0एच0), डी0एम0ए0एस0
लेखन की विधाएँ : कविता, मुक्तक, गीत, ग़ज़ल, दोहे
रुचि : योग, दर्शन, काव्य, ज्योतिष
प्रकाशित कृतियाँ : सुसंगम, वर्तमान युग में योग, योग कैसे करें, रोग दु:ख भगाइये, योग अपनाइये, कीर्तन भजन, बोध गायन, सूक्ष्म हवन विधि, सत्यनारायण व्रत कथा
सम्मान : अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित
विशेष : सरस्वती परिवार एवं ऋषि मुनी परिवार सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी
पता : माता मन्दिर के सामने, लाईनपार, मुरादाबाद (उ0प्र0)
सम्पर्क : 9927933828


डॉ0 ओम आचार्य के दोहे

रुप नहीं उसका कोई, नहीं कोई स्थान।
वह कण-कण में व्याप्त है, जान सके तो जान॥

उसको पाने की कला, तू कबीर से सीख।
द्वेष, लोभ, मोह त्याग कर, मांग प्रेम की भीख॥

पाना, खोना, क्या यहाँ, नाशवान संसार।
संग नही कुछ जायेगा, धन, धरती, घर द्वार॥

कण-कण में है व्याप्त जो, निज मन में भी मान।
भीतर ही बैठ हुआ, कर उसकी पहचान॥

उसके होते तू हुआ, चेतन, चलता श्वास।
यही श्वास ले जायेगा, तुझको उसके पास॥

-डॉ0 ओम आचार्य
लाइनपार, मुरादाबाद।

Dr. Om Aachariya  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें