राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति की मासिक कवि-गोष्ठी
14 अगस्त, 2016 को राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति की ओर से जम्भेश्वर विश्नोई धर्मशाला लाईनपार मुरादाबाद मे स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कवि-गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके की गयी।
इस अवसर पर कवियो ने वीर रस से परिपूर्ण गीतों एवं कविताओं से लोगों के हृदय में देशभक्ति के भाव भरे। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेन्द्रपाल सिंह विश्नोई ने की। मुख्य अतिथि रघुराज सिंह निश्चल, विशिष्ट अतिथि श्री के० पी० सिंह सरल और राजीव सक्सेना रहे। माँ शारदे की वन्दना रामसिंह निःशंक ने प्रस्तुत की तथा संचालन राजीव प्रखर ने किया।
गोष्ठी मे जितेन्द्र कुमार जौली, योगेन्द्र पाल सिंह विश्नोई, ओमकार सिंह ओंकार, रामेश्वर प्रसाद वशिष्ठ, रामदत्त द्विवेदी, राजीव सक्सेना, के० पी० सिंह सरल, हेमा तिवारी भट्टा, राजीव प्रखर, रघुराज सिंह निश्चल, राम सिंह निःशंक, ऊदल सिंह सहयोगी, आशु मुरादाबादी आदि ने काव्यपाठ किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें