परिचय- श्री 'फक्कड़' मुरादाबादी
वास्तविक नाम : श्री सुरेन्द्र नाथ शर्मा
जन्मतिथि : 14 नवम्बर, 1963 ई.
जन्मस्थान : हसनपुर, जिला अमरोहा (उ.प्र.)
पिता : स्व. श्री योगेन्द्र नाथ शर्मा
पत्नि : श्रीमती संगीता शर्मा
लेखन की विधाएँ : हास्य-व्यंग्य, कविता, मुक्तक, कुण्डलिया, लेख आदि
शिक्षा : एम.कॉम., साहित्यरत्न
संप्रति : व्यवसाय
प्रकाशित पुस्तकें : फक्कड़ का फुव्वारा, फक्कड़ का धमाका, फक्कड़ की फुलझड़ियाँ, लौट के बुद्धू घर को आये, वतन को नमन, ज्योति हिन्दुस्तान की, चन्दन है इस देश की माटी, सौगन्ध देश की माटी की, आजादी के दीवाने, भानुमति ने कुनबा जोड़ा
सम्मान : उ0प्र0 हिन्दी प्रचार समिति द्वारा नागरिक सम्मान, सागर तरंग प्रकाशन द्वारा 'शब्द भूषण' सम्मान, कार्तिकेय द्वारा कविता के क्षेत्र में सम्मान, लायन्स क्लब, नागरी प्रचारणी सभा, भारतीय साहित्य परिषद् सहित अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित
पता : रामगंगा विहार कालोनी, 1-2, बसेरा नगर सहकारी समिति, निकट विल्सोनिया डिग्री कालिज, मुरादाबाद - 244001 (उ.प्र.)
मोबाइल : 09410238638
Updated on 29 June, 2017
Mr. Fakkar Moradabadi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें