शनिवार, 20 दिसंबर 2014

उदय प्रकाश सक्सेना अस्त की ग़ज़ल : बुरे साथ का यह अंजाम

पेशावर कांड पर अभिव्यक्ति

गज़ल

बुरे साथ का यह अंजाम
आँसू बस आँखो के नाम

दहशतगर्दों ने कर डाला
मासूमों का कत्लेआम

बुझा रहे जो घर के दीपक
करिये उनका काम तमाम

आग बुझाना ही हितकर है
अब तो जागे पाक अवाम

सभी थकन छूमन्तर होती
बच्चो संग जब बीते शाम

पाक छोड़ नापाक हरकतें
हिन्द करेगा सदा सलाम

-उदय प्रकाश सक्सेना अस्त
रेलवे स्टेशन कालोनी, मुरादाबाद
सम्पर्क सूत्र- 7060530010

शुक्रवार, 5 दिसंबर 2014

परिचय- श्री जितेन्द्र कुमार जौली
नाम: जितेन्द्र कुमार
उपनाम : जौली
जन्मतिथि : 14 सितम्बर, 1987
जन्म स्थान : ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद (उ0प्र0)
पिता का नाम : श्री जयराम सिंह
माता का नाम : श्रीमती कान्ता देवी
शिक्षा : काव्य निपुण(मानद उपाधि), बी0बी0ए0, एम0एड0, एम0कॉम0,
एम0ए0 हिन्दी*, नेट शिक्षाशास्त्र, नेट वाणिज्य, नेट प्रबंध(मैनेजमेंट),   डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन,
सी0टी0ई0टी0, यू0पी0टी0ई0टी0
अभिरूचि (हॉबी) : लेखन, मिमिक्री, अभिनय,
नृत्य एवं सिक्के इकट्ठे करना
कार्यक्षेत्र :  असिस्टेंट प्रोफेसर-वाणिज्य संकाय, अब्दुल रज्ज़ाक पी0जी0 काॅलेज, जोया (अमरोहा),
उपनिदेशक, कैनवे कोचिंग इन्स्टीट्यूट
मुरादाबाद (उ0प्र0)
लेखन की विधाएँ : हास्य कविताएँ, मुक्तक,
व्यंग्य, कुण्डलिया, दोहे, पत्र-लेखन, सम्पादन,
गीत
लिखित कृतियाँ : कवियों का लाइसेंस, जय
हो हिन्दुस्तान की, झगड़ा करना गन्दी बात
सम्पादन : साहित्य मुरादाबाद, इन्टरनेट
पत्रिका, (सागर और ज्वाला, संयुक्त आवास एवं
आज की ग़र्ज के सम्पादन में सहयोग)
प्रकाशन : अनेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ
प्रकाशित, अमर उजाला, हिन्दुस्तान एवं दैनिक
जागरण मुरादाबाद में 60 से अधिक पत्र
प्रकाशित
सम्मान : राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार
समिति द्वारा सारस्वत सम्मान, दैनिक
जागरण मुरादाबाद द्वारा काव्य पाठ
प्रतियोगिता में सम्मानित, सरस्वती परिवार द्वारा काव्य कला सम्मान एवं काव्य निपुण की मानद उपाधि, विधान केसरी द्वारा शब्द सृजन सम्मान तथा भारत रक्षा सेना द्वारा सम्मानित।
फिल्मी सफर (VCD) : यारा ढोल बजाके- लेखन
एवं अभिनय, इंसाफ की आवाज- गीतकार, डम
डमाडम डमरू वाले- नृत्य
सम्बद्धता : राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री- अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ (रजि0), संस्थापक अध्यक्ष- गांगन
सेवा समिति (रजि0), उपनिदेशक- कैनवे कोचिंग
संस्थान, सम्पादक- साहित्य मुरादाबाद
(इन्टरनेट पत्रिका), उपसचिव- हिन्दी साहित्य
संगम, संगठन मंत्री - सरस्वती परिवार, संगठन एवं
विकास मंत्री- अम्बेडकर थियोक्रेसी ट्रस्ट
ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इण्डिया (अटोई),
पता : अम्बेडकर
नगर, दिल्ली रोड, गांगन का पुल, मुरादाबाद
244001 (उ0प्र0)
सम्पर्क : 935885432,
ई-मेल : jkjolly@yahoo.co.in
jkjkjolly@gmail.com
sahityambd@yahoo.com
sahityamoradabad920@gmail.com
tetmbd@gmail.com
वेबसाइट : www.sahityambd.blogspot.com
www.jollyindia.webs.com
www.jkjolly.blogspot.com
www.gangansevasamiti.blogspot.com
फेसबुक प्रोफाइल : www.facebook.com/jitendrajolly
twitter प्रोफाइल : www.twitter.com/jitendrajolly