रविवार, 14 अगस्त 2011

स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कवि गोष्ठी

14 अगस्त, 2011 को राष्ट्रीय भाषा हिन्दी प्रचार समिति की ओर से स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गायत्री प्रज्ञा पीठ लाईनपार मुरादाबाद मेँ कवि-गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके की गयी।
इस अवसर पर कवियोँ ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत एवं मुरादाबाद के वर्तमान परिपेक्ष्य से सम्बन्धित कविताओँ द्वारा अपने हृदय के उद्गार व्यक्त किये। कार्यक्रम अध्यक्ष-डॉ0 प्रेमावती उपाध्याय
मुख्य अतिथि-डॉ0ओमाचार्य
सरस्वती वन्दना एवं
संचालन-रामसिहँ निःशंक।
गोष्ठी मेँ जितेँद्र कुमार जौली, योगेंद्र पाल सिहँ विश्नोई, अशोक विश्नोई, ब्रजभूषण सिहँ गौतम अनुराग, विकास मुरादाबादी, ओमकार सिहँ ओँकार, मनोज वर्मा मनु, रघुराज सिहँ निश्चल, योगेँद्र वर्मा व्योम, रामदत्त द्विवेदी, राम बहादुर सक्सैना, श्रीकृष्ण शर्मा, कालीचरन विश्नोई आदि ने काव्यपाठ किया।

शनिवार, 13 अगस्त 2011

आमन्त्रण पत्र

मान्यवर,
14अगस्त 2011 को दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय भाषा हिन्दी प्रचार समिति की ओर से स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गायत्री प्रज्ञा पीठ लाईनपार मुरादाबाद मेँ कवि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम मेँ आप सादर आमन्त्रित हैँ।
-जितेँद्र कुमार जौली

गुरुवार, 11 अगस्त 2011

जितेन्द्र कुमार जौली के दोहे


दोहे

-जितेन्द्र कुमार जौली
बेकारी के दौर में, पढ़ा-लिखा पछताय।
अब तो अनपढ़ आदमी, इन्टरनेट चलाय॥

जो अच्छा इंसान है, आता सबके काम।
वो ही मेरा कृष्ण है, वो ही मेरा राम॥

हिंसा करनी छोड़ दे, कर तू सबसे प्यार।
बातों से है जो मरे, लात उसे मत मार॥

तुम अपने माँ-बाप का, करो सदा सम्मान।
इनमें ही बसते सदा, दुनिया के भगवान॥
-जितेन्द्र कुमार जौली
www.jollyindia.webs.com
 Jitendra Kumar Jolly




यह पृष्ठ देखा गया


बुधवार, 10 अगस्त 2011

साहित्य मुरादाबाद में आपका स्वागत है।

साहित्यकारों की नगरी मुरादाबाद मेँ सैंकड़ो साहित्यकार निवास करते है। इनमे से अनेक साहित्यकार पूरे देश में प्रसिद्ध हैं तथा कुछ ने अन्तरर्राट्रीय स्तर की ख्याति भी प्राप्त की है। परन्तु इन्टरनेट पर उपलब्धता की दृष्टि से मुरादाबाद का साहित्य पिछड़ा हुआ है। मुरादाबाद के कुछ गिने-चुने साहित्यकार एवं उनकी रचनाएँ ही इन्टरनेट पर उपलब्ध है। इस दिशा मे भाई अवनीश सिंह चौहान एवं योगेन्द्र वर्मा व्योम प्रयासरत है। यह ब्लॉग मुरादाबाद के साहित्यिक हवन मेँ मेरी एक आहुति मात्र है। यह ब्लॉग मुरादाबाद के साहित्यकारों को इन्टरनेट पर लाने का मेरा प्रयास है, ताकि देश-विदेश के लोग मुरादाबाद के साहित्य से परिचित होकर इससे लाभ उठा सकें।

-जितेन्द्र कुमार जौली
www.sahityambd.blogspot.com
email-
sahityambd@yahoo.com
sahityamoradabad920@gmail.com